अफगानिस्तान के कुंदूज़ प्रांत की एक शिया मस्जिद में आत्मघाती हमले में अब तक मरने वालों की संख्या 100 पार कर गई है. घायलों की संख्या भी 150 पार कर गई है. अफ़्ग़ानितान में स्थापित नई तालिबान सत्ता को कमजोर और अस्थिर करने की ये संगठित कोशिश अमेरिकी सेना के जाने के बाद सबसे भयावह है.
कुंदूज़ प्रांत के गोज़ार-ए-सैय्यद आबाद मस्जिद से जो वीओडॉ फुटेज सामने आई है, बहुत ही दर्दनाक है. इसमें चारों तरफ मलबा और रट-बिलखते-भागते लोग नज़र आ रहे हैं.
इससे पहले तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्ला मुजाहिद ने कहा कि हमारे हमवतन शिया लोगों की मस्जिद पर बड़ा हमला हुआ, जिसमे कई लोग मारे गए और काफी लोग घायल हुए हैं. ये हमला किसने करवाया है, इस बाबत उन्होंने कोई जानकारी नहीं दी.
हांलांकि अब तक किसी आतंकी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. शंका जताई जा रही है यह तालिबान के धुर विरोधी संगठन इस्लामिक स्टेट का इस हमले के पीछे हाथ हो सकता है.