अगले साल उत्तराखंड में विधान सभा चुनाव होने हैं और उससे पहले ही सत्तारूढ़ भाजपा का कुनबा बिखरता नज़र आ रहा है. राज्य सरकार में परिवहन मंत्री और उत्तराखंड भाजपा के बड़े नेता माने जाने वाले यशपाल आर्य ने भाजपा को छोड़ कांग्रेस का दामन थाम लिया है. शर्मा के बेटे भी विधायक हैं और वो भी अपने पिता के साथ कांग्रेस में शामिल हो गए हैं.
यशपाल आर्य धामी सरकार में वरिष्ठ मंत्री थे और उनके पास छह मंत्रालय थे. वो परिवहन, समाज कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण, छात्र कल्याण, निर्वाचन और आबकारी विभाग आदि संभाल रहे थे
यशपाल आर्य की घर वापसी दिल्ली में हुई हुई, जहाँ कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल और प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव की मौजूद्गी रही.
बाजपुर से विधायक यशपाल आर्य और नैनीताल सीट से विधायक संजीव आर्य के कांग्रेस में वापसी से ये शंकाएं मजबूत होने लगी हैं कि उत्तराखंड भाजपा में सब ठीक नहीं चल रहा है.