एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने कहा है कि क्रूज़ शिप में ड्रग्स की बरामदगी के मामले को वह तार्किक परिणाम तक ले जाएंगे. वानखेड़े पिछले साल से ही चल रहे ड्रग्स पर रेड के मसले पर काफी सुर्ख़ियों में रहे और उन्हें वाहवाही भी मिली है. पिछले कुछ महीनों में बॉलीवुड के कई नामचीन सितारे एनसीबी के निशाने अपर रहे और उनसे घंटो पूछताछ हुई थी.
बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद यह मामला हाई प्रोफाइल हो गया है. अब तक 17 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है और रोज़ ही नए खुलासे सामने आ रहे हैं.
इससे पहले पहले आर्यन खान के वकील सतीश मानशिंदे ने बेल के लिए याचिका दायर की थी, जिसे मुंबई की किला कोर्ट ने खारिज कर दिया. इसके बाद आर्यन खान को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो ने क्रूज़ शिप पर रेड किया था, जिसमे उन्हें कोकीन और चरस सहित कुछ अन्य मादक पदार्थ मिले थे.
सूत्रों के मुताबिक़ एनसीबी के लोग सामान्य यात्री की तरह क्रूज़ में सवार हुए. रेड के दौरान क्रूज़ शिप से कोकीन, एक्स्टसी और चरस जैसे पार्टी ड्रग और मादक पदार्थ मिले थे. अधिकारियों ने कहा था कि शिप पर पार्टी मुंबई छोड़ने के बाद शुरू हुई थी.