शनिवार को गोवा के वेल्साओ में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मछुआरों से बातचीत की. उन्होंने मछुआरों की आजीविका और पर्यावरण को बचाने पर जोर देते हुए कहा कि हम गोवा को “कोल हब” नहीं बनने देंगे.
उन्होंने गोवा के कोल हब बनने के दुष्प्रभावों के बारे में भी बताया. उन्होंने कहा कि गोवा के कोल हब बनने से वहां को पर्यावरण को नुक़सान होगा जिसका प्रभाव मछुआरों की आजीविका पर भी पड़ेगा.
छत्तीसगढ़, पंजाब और कर्नाटक चुनावों में कांग्रेस की जीत का ज़िक्र करते हुए उन्होंने कहा कि छतीसगढ़ के हमारे घोषणापत्र में किसान कर्ज माफी का वादा किया था जो हमने पूरा भी किया. हमारे घोषणापत्र में जो भी बात लिखी जाती है वो महज़ वादे ही नहीं होते बल्कि वे सच भी होते हैं.
इस कार्यक्रम के बाद वो गोवा में खनन प्रतिबंध से प्रभावित समुदायों से मिलेंगे जिसके बाद वे तालेगांव के एस पी मुखर्जी इनडोर स्टेडियम में कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में भी सम्मिलित होंगे.
फरवरी 2022 में संभावित गोवा विधानसभा चुनावों से पहले राहुल गांधी की यह पहली गोवा यात्रा है.