मंगलवार को एक नई रिपोर्ट सामने आई है जो अफ्रीका के लिए भयावह पूर्वानुमान बताते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक अगले दो दशकों में जलवायु परिवर्तन के कारण अफ्रीका के दुर्लभ ग्लेशियर गायब हो जाएंगे.
31 अक्टूबर से स्कॉटलैंड में शुरू होने वाले संयुक्त राष्ट्र जलवायु सम्मेलन के पहले विश्व मौसम विज्ञान संगठन और अन्य एजेंसियों की इस रिपोर्ट को जारी किया गया है. जाहीर है ये अफ्रीका के लिए एक बुरी भविष्यवाणी है.
इस नई रिपोर्ट के अनुसार आने वाले परिवर्तनों का प्रभाव युगांडा में माउंट किलिमंजारो, माउंट केन्या और रवेनज़ोरी पर्वत के सिकुड़ते ग्लेशियरों पर पड़ेगा.
इनकी वर्तमान रिट्रीट रेट वैश्विक औसत से अधिक है. अगर यही स्थिति बनी रही तो 2040 के दशक तक यह पूरी तरह से विघटित हो जाएगी.