पाँच राज्यों में चुनाव के घोषणा के बाद राजनीतिक दल सोशल मीडिया पर एक्टिव

कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के बीच देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने तारीखों का एलान कर दिया है. इन पाँच राज्यों में सात चरणों में चुनाव होंगे. केन्द्रीय चुनाव आयोग ने राजधानी दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में आज दोपहर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बात की जानकारी दी. चुनाव आयोग के एलान के बाद एक बार फिर राजनीति गरम हो चुकी है. सभी राजनीतिक दलों के और से प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई है.

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट करते हुए चुनाव आयोग के घोषणा का स्वागत किया. योगी ने कहा, “भारतीय जनता पार्टी डबल इंजन की सरकार की उपलब्धियों के आधार पर जनता जनार्दन के आशीर्वाद से प्रचंड बहुमत की सरकार बनाने में सफल होगी.”

समाजवादी पार्टी ने भाजपा पर हमला करते हुए ट्वीट किया कि “10 मार्च, भाजपा साफ”.

बसपा अध्यक्ष मायावती ने भी ट्वीटर के माध्यम से सत्ताधारी पार्टी द्वारा चुनाव में आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग के घोषणा का स्वागत किया.

वहीं पंजाब चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी की तैयारी को बताते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरिवल ने भी ट्वीट किया.

राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भी ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *