मुंबई क्रूज ड्रग केस – आर्यन खान के साथ अब तक क्या-क्या हुआ? रेव पार्टी क्या है? एनसीबी पर उठ रहे सवाल!

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने बीते 2 अक्टूबर को मुंबई से गोवा जा रहे क्रूज जहाज पर छापा मारा था. जिसमें बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे समेत 8 लोगों को गिरफ्तार किया था.

आर्यन खान समेत मुनमुन धामेचा और अरबाज मर्चन्ट को भी गिरफ्तार किया गया था. इन पर रेव पार्टी मे ड्रग्स सेवन करने का आरोप लगा.

आर्यन पर एनसीबी ने NDPC 8 C, 20 B, 27 AUR 25 की धराएं लगाई है. आर्यन से पूछताछ के बाद उनकी गिरफ्तारी हो गई और उन्हें 4 अक्टूबर तक के लिए एनसीबी की कस्टडी में भेज दिया गया. 4 अक्टूबर को हुए सुनवाई में कोर्ट ने कस्टडी की अवधि को 7 अक्टूबर तक के लिए बढ़ा दिया.

7 अक्टूबर की सुनवाई में एनसीबी ने पुनः कस्टडी बढ़ाने की मांग की. जिसे कोर्ट ने खारिज करते हुए आर्यन को 14 दिनों के न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

आर्यन के वकील ने जमानत के लिए अर्जी दाखिल की जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया. आर्यन समेत 6 पुरुष आरोपीयों को आर्थर जेल और 2 महिला आरोपीयों को भायखला जेल भेज दिया गया.

अब तक इस मामले में एक नाईजीरियाई नागरिक समेत 17 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है.

कौन है मुनमुन धामेचा और अरबाज मर्चेन्ट?

इंडिया टुडे की खबर के मुताबिक मुनमुन मूल रूप से मध्य प्रदेश के सागर जिले की रहने वाली है. पेशे से मॉडल है.

सोशल मीडिया पर कई मशहूर हस्तियों के साथ तस्वीर देख बॉलीवुड में इनकी पहचान का अंदाजा लगाया जा सकता है.

अरबाज मर्चेन्ट आर्यन खान और उनकी बहन सुहाना खान के करीबी दोस्त बताए जा रहे है. अरबाज के सोशल मीडिया पर आर्यन और सुहाना के अलावे अनन्या पांडे के साथ भी तस्वीरें देखी जा सकती हैं.

रेव पार्टी क्या है?

बीबीसी हिन्दी की एक रिपोर्ट के मुताबिक एनसीबी के एक अधिकारी ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि रेव पार्टी ड्रग्स सेवन के लिए उपयुक्त जगह होती है. यहाँ पार्टी सर्किट से जुड़े लोगों को ही आमंत्रित किया जाता है ताकि बात ज्यादा लोगों तक ना फैले. रेव पार्टी में बड़ी मात्रा में ड्रग का लेन-देन और सेवन किया जाता है.

रवीना टंडन, रितिक रौशन समेत बॉलीवुड की कई हस्तियों ने शाहरुख खान और आर्यन के पक्ष में सोशल मीडिया पर लिखा.

अभिनेत्री रवीना टंडन ने ट्विट किया की गंदी राजनीति हो रही है और युवाओं के जीवन के साथ खेला जा रहा है.

अभिनेता रितिक रौशन ने इंस्टाग्राम पर आर्यन के नाम एक पोस्ट लिखा.

एनसीबी पर उठे सवाल

शनिवार को एनसीबी की कारवाई पर सवाल उठाते हुए लोगों ने #FruadNCBPetOfBJP को ट्रेंड कराया. शाम 4 बजे तक इस हैसटैग के साथ 97.1k ट्वीट किये जा चुके थे.

One thought on “मुंबई क्रूज ड्रग केस – आर्यन खान के साथ अब तक क्या-क्या हुआ? रेव पार्टी क्या है? एनसीबी पर उठ रहे सवाल!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *