पाकिस्तानी सेना में एक बड़ा बदलाव हुआ है. ISI के प्रमुख ले. ज. फैज़ हमीद को हटाकर ले. जनरल नदीम अहमद को नया प्रमुख नियुक्त किया गया है.
फैज़ हमीद को पाकिस्तानी सेना ने पेशावर भेज दिया है. फैज हमीद साल 2019 के 16 जून को इस प्रमुख बनाये गए थे.
फैज़ हमीद तब विवादों में आ गये थे. तालिबान द्वारा अफगानिस्तान पर कब्जा करने के कुछ ही दिन बाद फैज़ हमीद अफनिस्तान दौरे पर थे. विभिन्न मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उन्हें विरोध का सामना करना पड़ा था.
फैज़ हमीद को पाकिस्तानी सेना प्रमुख क़मर जावेद बाजवा के नज़दीक माना जाता था. हमीद को उस समय पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI की कमान सौंपी गयी थी, जब पाकिस्तान आंतरिक और बाहरी तौर पर राजनीतिक संकट का सामना कर रहा था.
पाकिस्तानी सेना ने अपने एक अधिकारिक व्यक्तव्य में कहा है कि सेना में अभी और दो पदों पर महत्वपूर्ण बदलाव होंगे.