स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के छठे संस्करण में राज्य की राजधानी 47 शहरी स्थानीय निकायों में 44वें स्थान पर रही, जिसकी रिपोर्ट शनिवार को केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा जारी की गई.
इस सर्वेक्षण में इस वर्ष 4,320 शहरों की सहभागिता थी. नागरिकों के मत, प्रमाण और सेवा स्तर के कार्यक्रम सहित तीन श्रेणियों में विभाजित कुल 6,000 अंकों के लिए शहरों का मूल्यांकन किया गया था. पटना नगर निगम ने सर्वेक्षण में 6,000 में से 2739.92 अंक हासिल किए हैं, जो पिछले वर्ष के 1552.11 के स्कोर से 1,186.89 अधिक था.
पीएमसी पिछले साल की 37वीं रैंक से गंगा कस्बों की श्रेणी में 97 शहरों में तीसरे स्थान पर पहुंच गया. पिछले साल, पीएमसी 10 लाख से अधिक की आबादी वाले सभी 47 शहरी स्थानीय निकायों में अंतिम स्थान पर था.
पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड की जनसंपर्क अधिकारी हर्षिता ने हिंदुस्तान टाइम्स को बताया, ”स्वच्छता सर्वेक्षण में पटना की रैंकिंग पिछले साल की तुलना में बेहतर हुई है. आने वाले वर्षों में और भी बेहतर प्रदर्शन करने के लिए नगर निकाय द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं.”