देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी किए आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में कोरोना के कुल 1,68,063 नए मामले सामने आए हैं और 277 लोगों की मौत हो गई. सोमवार की तुलना में नए मामले 11 हजार कम आए हैं जबकि मरने वालों की संख्या दोगुनी हो गई.
स्वास्थ्य मंत्रालय के डाटा के अनुसार सोमवार को 1.79 लाख मामले सामने आए थे और 146 लोगों की मौत हुई थी. जबकि एक दिन बाद के आंकड़ों में मौत की संख्या दोगुनी हो गई. संक्रमण के नए मामलों की संख्या ने भले ही थोड़ी राहत दी हो मगर मृतकों की संख्या ने एक बार चिंता बढ़ा दी है. वहीं देश में सक्रिय मरीजों की संख्या ने भी लोगों को डरा दिया है. देश में सक्रिय मरीजों की संख्या 8,21,446 हो गई है. 11 दिन पहले यह आंकड़ा 1 लाख था.
कोरोना के चपेट में देश के सभी राज्य आ चुके हैं. मगर देश के पांच राज्यों में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में 33,470 नए मामले सामने आए हैं. अबतक राज्य में 69.53 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. महाराष्ट्र के बाद पश्चिम बंगाल में 19,286 मामले, दिल्ली में 19,166 मामले, तमिलनाडु में 13,990 मामले और कर्नाटक में 11,698 मामले रिकॉर्ड किए गए हैं. देशभर के कुल मरीजों की संख्या का 58.08 प्रतिशत सिर्फ इन 5 राज्यों से हैं.
वहीं बात अगर बिहार की करें तो बिहार में सोमवार को कोरोना के 4,737 नए मामले सामने आए. जो की रविवार के आंकड़ों से 6% कम हैं. इसका कारण है कि सोमवार लोन1,51,475 लोगों की कोरोना जांच कराई गई जबकि, रविवार को 1,96,909 की जांच हुई थी. इस बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी करना पॉजिटिव हो चुके हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना वायरस का दैनिक पॉजिटिविटी दर 10.64 प्रतिशत है. इसके साथ ही देश में ओमिक्रोन के मामलों की संख्या भी बहुत तेजी से बढ़ रही है. अबतक देश में ओमिक्रोन की संख्या बढ़कर 4,461 हो गई है.