देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,94,720 नए मामले दर्ज किए गए हैं. मंगलवार की तुलना में आज के आंकड़ों में 15.8 प्रतिशत की तेजी आई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, बीते 24 घंटे में 442 मरीजों की मौत हुई है. अबतक कोविड से हुई मौत की संख्या 4,84,665 हो गई.
कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों ने चिंता बढ़ा दी है. ऐसे में सरकारे भी दवाब में आ गयी है. केंद्र सरकार लगातार रूप से राज्य सरकारों पर नज़र जमाए बैठी है. कोविड19 और ओमिक्रोन के बढ़ते आंकड़ों के मद्देनजर प्रधानमंत्री कल यानी 13 जनवरी को मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करने जा रहे हैं. ऐसे में एक बार फिर बढ़ते मामले को देखते हुए लॉकडाउन लगाए जाने की आशंका भी जताई जा रही है.
पिछले 24 घंटे के दौरान ठीक होने वाले मरीजों की संख्या कम रहने की वजह से सक्रिय केस बढ़े हैं. देश मे वर्तमान में 9,55,319 सक्रिय मरीज हैं. वहीं रिकवरी रेट घटकर 96.01 प्रतिशत रह गयी है. दैनिक संक्रमण दर बढ़कर 11.05 प्रतिशत हो गई है, वहीं साप्ताहिक संक्रमण दर 9.82 प्रतिशत है. देश में अब कुल 3.60 करोड़ लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं.
बिहार में मंगलवार को 5,908 नए संक्रमित पाए गए. वहीं 7 लोगों की मौत हुई है. अबतक राज्य में 7.56 लाख से ज्यादा लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं, जबकि 12,111 लोगों की मौत हो गई. वहीं 24 घंटे में 1,790 संक्रमितों ने कोरोना को मात भी दिया है. बिहार में वर्तमान में सक्रिय मरीजों की संख्या 25,051 है.
ओमिक्रोन के आंकड़ें
भारत में ओमिक्रोन के मामले भी प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, बुधवार को ओमिक्रोन के 407 नए मामले दर्ज किए गए हैं. देश में ओमिक्रोन के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,868 पहुंच गई है. महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 1,281 ओमिक्रोन मरीज हैं. दूसरे नंबर पर राजस्थान में 645 मरीज जबकि तीसरे नंबर पर दिल्ली में 546 मरीज हैं. इसके अलावा कर्नाटक में 479 और केरल में 350 मरीज हैं.