दलसिंहसराय,समस्तीपुर थाना क्षेत्र के काली चौक स्थित उत्कर्ष स्माल फाइनांस बैंक में अपराधियों ने दस लाख रुपये लूट की घटना को अंजाम दिया है. हथियारबंद बदमाशों ने लूट की घटना को सुबह करीब 9 बजकर 10 मिनट पर अंजाम दिया. उस समय बैंक की महिला सफाईकर्मी शाखा प्रबंधक की उपस्थिति में बैंक की सफाई कर रही थीं. इस दौरान बैंक में एक महिला ग्राहक भी मौजूद थी.
खाता खुलवाने को लेकर दो युवकों ने पहले बैंक में प्रवेश किया. उसके बाद हेलमेट पहने तीन और बदमाश बैंक में घुसकर हथियार के बल पर बैंक के शाखा प्रबंधक, सफाईकर्मी और बैंक के महिला ग्राहक को कब्जे में लेकर बैंक से दस लाख लूट कर फरार हो गए. बैंक में खाता खुलवाने के नाम पर ही बदमाश आए थे उसके बाद लूट की घटना को अंजाम दिया. इस दौरान बदमाशों ने दो राउंड फायरिंग भी की.
घटना के बाद से लोगों में दहशत है. घटना की सूचना पर डीएसपी दिनेश कुमार पांडेय, थानाध्यक्ष कुमार ब्रजेश मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गए हैं.