बीते 18 नवंबर को राज्य में कोरोना के 16 मरीज मिले थे जिसके 21 दिन बाद गुरुवार को 17 मरीज मिले जिनमे से 14 अकेले पटना मे है. कोरोना संक्रमितों में 1 दिसंबर को सिंगापुर से बुद्धा कॉलोनी आए 2 मरीज भी शामिल है जिसमें एक महिला और एक बच्चा शामिल है. नेपाल से राजाबाजार आए 3 लोग भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.
ज्ञात रहे कि 18 नवंबर को 16 संक्रमित, 8 सितंबर को 19 और 11 सितंबर को 14 मरीज मिले थे. स्वास्थ्य विभाग की मानें तो बिहार में पिछले 24 घंटे में 1,63,136 सैंपल की जांच हुई है और 3 मरीज ठीक हुए है. बिहार में सक्रिय मरीजों की संख्या 49 है जिसमें 35 पटना में ही है.