बिहार की राजधानी पटना में कल शाम बिहार कैबिनेट की बैठक हुई हैं. इस बैठक में 18 एजेंडो पर मुहर लगी हैं और साथ ही साथ कई प्रस्तावों को पास किया गया हैं. इन प्रस्तावों को राज्य में लागू किया जायेगा.
बिहार कैबिनेट की बैठक खत्म हुई 18 एजेंडो पर लगी मुहर?
• कैबिनेट की बैठक में बिहार शहरी योजना तथा विकास नियमावली 2014 में संशोधन की स्वीकृति दी गई है.
• बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग अध्यक्ष एवं सदस्यों की सेवा शर्त संशोधन नियमावली 2022 के प्रारूप पर स्वीकृति दी गई है.
• दिघवारा-शेरपुर सिक्स लेन पुल निर्माण के लिए 86 हेक्टेयर भूमि के भू अर्जन के लिए 316 करोड़ 71 लाख 61 हजार रुपये की स्वीकृति दी गई हैं.
• बिहार के विभिन्न पंचायतों में 3530 उच्च माध्यमिक विद्यालय के भवन निर्माण के लिए 75 अरब 30 करोड़ 42 लाख 81 हजार की स्वीकृति दी गई है.
• बिहार कैबिनेट की इस बैठक में तारापुर के शहीदों की याद में प्रतिवर्ष 15 फरवरी को तारापुर शहीद स्मारक परिसर में राजकीय समारोह मनाने की स्वीकृति दी गई है.
• कृषि विश्वविद्यालयों में जैव प्रौद्योगिकी वानिकी एवं कम्युनिटी साइंस विषय में स्नातक स्तर पर नामांकित छात्रों को कृषि स्नातक छात्रों के समान स्टाइपेंड प्रदान करने की स्वीकृति दी गई है.
• समग्र शिक्षा अभियान स्कीम के अंतर्गत काम कर रहे शिक्षकों के वेतन के लिए वित्तीय वर्ष 2021 और 2022 के भुगतान के लिए 22 अरब 56 करोड़ 21 लाख 15721 रुपए की स्वीकृति दी गई हैं.