देश में कोरोना का कहर लगातार जारी है. स्वस्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के 2,68,833 नए केस आए है. कल के मुकाबले आज 4,631 केस ज्यादा है. देश में एक्टिव केस की संख्या इस वक्त 14,17,820 हैं. जबकि पॉजिटिविटी रेट 16.66% हैं. इसके साथ ही देश में अब तक कुल कोविड संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 3 करोड़ 68 लाख, 50 हजार 962 हो गई है.
पिछले 24 घंटों में देशभर में कुल 402 लोगों की कोविड से मौत भी हुई है. अबतक देश में कोविड से कुल 4 लाख 85 हजार 752 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं दूसरी ओर देश में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन की संख्या 6,041 हो गई है. 24 घंटों में ओमिक्रॉन के मामलों में भी 5.01 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई है.
देश भर में कोरोना मचा रहा तांडव
महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोविड-19 के 43,211 नये मामले सामने आए. वहीं 19 और लोगों की महामारी से मौत हो गई. राज्य में ओमीक्रोन के 238 नये मामले भी सामने आए, जिससे कोविड के इस नये वेरिएंट के कुल मामले बढ़कर 1,605 हो गए.
दिल्ली में शुक्रवार को 24,383 नए कोरोना केस मिले हैं. पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 30% पर पहुंच गया है. राजधानी में पिछले 24 घंटे के दौरान 34 लोगों की मौत हो गईं है. अब कुल एक्टिव केस 92,273 हो गए हैं. अब तक राजधानी में 25,305 लोगों की मौत हो चुकी है.
जम्मू-कश्मीर में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 3,50,167 के पार पहुंच गई है. मृतकों की तादाद 4,552 हो गई है. हालात को देखते हुए जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने सभी 20 जिलों में आज से वीकेंड लॉकडाउन शुरू कर दिया है.
बिहार में भी कोरोना के मामले रिकॉर्ड तोड रहे हैं. 8 महीने में कोविड-19 के एक दिन के सर्वाधिक नए मामले शुक्रवार को सामने आए. राज्य में 6,500 से अधिक लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक 6,541 नए मामले सामने आए हैं और एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़ कर 34,089 पहुंच गई.