रूस-यूक्रेन विवाद अपने चरम पर पहुँच रहा है. यूक्रेन में बड़ी संख्या में भारतीय फंस गए हैं. इनमें से 240 भारतीयों को एयर इंडिया की फ्लाइट से सुरक्षित देश वापस लाया गया है. लौटने वालों में ज्यादातर छात्र हैं. यूक्रेन में पढ़ने वाले भारतीय छात्रों ने 24 फरवरी की रात यहां पहुंचने के बाद कहा कि वे अपने देश लौटकर खुश हैं. इनमें से अधिकतर छात्र यूक्रेन में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे हैं.
एअर इंडिया का विमान एआई 1946 यूक्रेन से करीब 240 भारतीयों को लेकर मंगलवार रात 11 बजकर 40 मिनट पर दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा. अधिकारियों ने बताया कि विमान में करीब 240 यात्री सवार थे. यूक्रेन से दिल्ली पहुंचे छात्रों ने बताया कि यूक्रेन में स्थिति काफी हद तक सामान्य है. छात्रों ने दूतावास की सलाह का पालन किया और देश वापस या गए.
उधर यूक्रेन में जारी तनाव को देखते हुए भारत ने अतिरिक्त उड़ानों को संचालित करने का फैसला किया है. यूक्रेन में भारतीय दूतावास के मुताबिक कीव से दिल्ली के लिए चार उड़ानें 25 फरवरी, 27 फरवरी और 6 मार्च, 2022 को संचालित होंगी. इसके अलावा 22 फरवरी, 24 फरवरी और 26 फरवरी को बोरिस्पिल एयरपोर्ट से भारत के लिए उड़ानें संचालित करने का फैसला लिया गया है. एअर इंडिया की स्पेशल फ्लाइट 22 फरवरी को भारतीय नागरिकों को लाने के लिए यूक्रेन पहुंची थी.