भारत: बीते 24 घंटे में 2 लाख 55 हजार 874 नए मामले, 614 लोगों की मौत

देश में जारी कोरोना महामारी के बीच आज नए मरीजों की संख्या में गिरावट देखी गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी मंगलवार के आंकड़े के अनुसार देश में बीते 24 घंटे में 2 लाख 55 हजार 874 नए मामले सामने आए हैं जो कि सोमवार की तुलना में 50,190 कम हैं. इस दौरान 2.67 लाख लोग ठीक हुए, जबकि 614 लोगों की मौत हुई है.

देश में फिलहाल कुल एक्टिव केस की संख्या 22.36 लाख है. रविवार को पॉजिटिविटी रेट 20.7% था, जो सोमवार को घटकर 15.52% हो गया. बीते 24 घंटे में देश में 16 लाख 49 हजार 108 कोविड टेस्ट हुए. इस दौरान नए मामलों में 16.4 प्रतिशत कमी देखने को मिली है. इसके बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,97,99,202 हो गई है. देश में कोरोना से रिकवरी रेट 93.15% है.

देश के बड़े राज्यों में कोरोना संक्रमण की हालत हो देखें तो कई राज्यों में संक्रमितों की संख्या तो कई राज्यों में मृतकों की संख्या में इजाफा हो रहा है. कर्नाटक में सोमवार को कोरोना के 46,426 नए मामले मिले हैं. 41,703 मरीजों ने कोरोना को मात दी है, जबकि 32 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. तमिलनाडु में 24 घंटे के दौरान 30,215 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, 24,639 लोग बीमारी से ठीक हो हुए हैं और 46 लोगों की जान गई है. वहीं महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 28,286 नए केस मिले. 36 लोगों की मौत हुई और 21,941 मरीज ठीक हुए.

देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार को 5,760 नए केस दर्ज किए गए और 30 लोगों की मौत हुई. 14,836 लोग ठीक भी हुए हैं. इससे एक दिन पहले रविवार को 9,197 नए केस दर्ज किए गए थे और 34 लोगों की मौत हुई थी.

वहीं बिहार में सोमवार को 1,821 नए संक्रमित पाए गए हैं. इस दौरान 4,829 लोग ठीक हुए और 8 की मौत हो गई. राज्य में रविवार को 2,768 लोग संक्रमित पाए गए थे. जबकि 4,496 लोग ठीक हुए और 2 की मौत हो गई थी. अब तक राज्य में 8.13 लाख से ज्यादा लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. इनमें 7.86 लाख लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 12,193 लोगों की मौत हो गई. कुल 14,832 मरीजों का अभी इलाज चल रहा है.

भारत में कोरोना वायरस के खिलाफ वैक्सीनेशन अभियान भी काफी तेजी से चल रहा है. देश में अब तक 162 करोड़ से ज्यादा (162,92,09,308) वैक्सीन की डोज दी जा चुकी हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार अब तक देश में 71,69,95,333 कोरोना सैंपलों की जांच की जा चुकी हैं. इनमें  16,49,108 सैंपलों की जांच बीते 24 घंटों में की गई.

उधर कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन अब कम्युनिटी ट्रांसमिशन स्टेज में पहुंच गया है. INSACOG ने इस बात की जानकारी अपनी ताजा बुलेटिन में दी है. बताया गया कि अब तक के अधिकांश ओमिक्रॉन के मामले बिना लक्षण या हल्के लक्षण वाले हैं. अस्पताल में भर्ती होने और आईसीयू के मामले मौजूदा लहर में बढ़ गए हैं और खतरे का स्तर में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *