देश में कोरोना के दैनिक मामलों में फिर से बढ़ोतरी देखने को मिली है. बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 2,64,202 नए मामले दर्ज किए गए हैं. साथ ही ओमिक्रोन के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं. ओमिक्रोन के मामलों में कल के मुकाबले 4.83 प्रतिशत की बढ़त हुई है. अब ओमिक्रोन के मामले बढ़कर 5,753 हो गए हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में 17,87,457 टेस्ट किए गए हैं. जिनमे से 2,64,202 नए मामले सामने आए. ये आंकड़े पिछले 239 दिनों में सबसे अधिक है. पिछले दिन के मुकाबले 6.7 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है.इस बीच 315 लोगों की मौत हो गई. हालांकि इस दौरान 1,98,345 मरीज ठीक भी हुए हैं. अब देश में सक्रिय मामले की संख्या बढ़कर 12,72,073 तक पहुंच गए हैं. दैनिक पॉजिटिविटी दर भी दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहा है. पॉजिटिविटी दर 14.78 प्रतिशत पहुंच गई है. वहीं, साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर 11.83 प्रतिशत के स्तर पर है.
बड़े राज्यों में कोरोना का कहर
देश के बड़े राज्यों में कोरोना कहर बरपा रहा है. राजधानी दिल्ली इसकी चपेट में बुरी तरह जकड़ा हुआ है. दिल्ली में संक्रमण दर 29.21 प्रतिशत हो गई है. गुरुवार को दिल्ली में 28,867 नए मामले सामने आए हैं. वहीं दिल्ली में अबतक मरने वालों की संख्या 25,271 हो गई है. महाराष्ट्र में गुरुवार को कोरोना के 46,406 नए मामले सामने आए. बढ़ते मामलों को देखते हुए महाराष्ट्र राज्य सरकार ने कड़े प्रतिबंधों को फरवरी महीने के मध्य तक जारी रखने की बात कही है.
चिंता की बात यह है कि देश में अब तक कुल 4,85,350 मौतें हो चुकी है. इनमे से महाराष्ट्र में 1.41 लाख, केरल में 50,369, दिल्ली में 25,271, यूपी में 22,946, मौत हुई हैं. इस बीच देश में टीकाकरण अभियान भी तेजी से बढ़ रहा है. अब तक देश में 155.39 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी है.
मंत्री भी कोरोना की चपेट में
आम जनता तो आम जनता, यहां मंत्री भी सुरक्षित नहीं हैं. केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तक कोरोना के कहर से नही बच पा रहे. हालिया आंकड़ों में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं. मध्य प्रदेश में गुरुवार को चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट और कृषि मंत्री कमल पटेल कोरोना संक्रमित हो गए. गुजरात के गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी और डीजीपी आशीष भाटिया भी कोरोना संक्रमित हो गई हैं.