भारत और वेस्टइंडीज के बीच 18 फरवरी को दूसरा टी-20 मैच खेला जाएगा. पहले टी20 में जीत दर्ज करने वाली टीम इंडिया दूसरा टी20 जीतकर सीरीज जीतना चाहेगी. वहीं वेस्टइंडीज की नजरे सीरीज को बराबरी पर लाने की रहेगी. .
कोलकाता के ईडन गार्डन्स की पिच बल्लेबाज़ों के लिए अनुकूल रहती है. शुक्रवार को 29 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान और 16 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रहेगा. बल्लेबाज़ी, गेंदबाजी और फील्डिंग, तीनों विभाग में टीम इंडिया का पलड़ा वेस्टइंडीज की टीम पर भारी है.
वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टी20 टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (उप-कप्तान), दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल, वेंकटेश अय्यर, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, ऋतुराज गायकवाड़, आवेश खान, दीपक हुडा और कुलदीप यादव.
भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की टीम: कायरन पोलार्ड (कप्तान), निकोलस पूरन (उप कप्तान), फैबियन एलन, डैरेन ब्रावो, रोस्टन चेज, डोमिनिक ड्रेक्स, जेसन होल्डर, शाई होप, अकील हुसैन, शेल्डन कॉटरेल, ब्रेडन किंग, रोवमैन पॉवेल, काइल मायर्स, ओडियन स्मिथ और हेडन वॉल्श जूनियर, रोमारियो शेफर्ड.
पहले मुकाबले में भारत ने छह विकेट की आसान जीत दर्ज की थी. दूसरे मुकाबले में वेस्टइंडीज भारत को कितना टक्कर दे पाता है यह तो मैच ही बताएगा.