कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का नेतृत्व संभाल चुकी हैं. लखीमपुर खीरी मामले में उनकी सक्रियता का असर साफ देखने को मिल रहा है. अब उन्होंने आगामी चुनाव को लेकर बड़ा एलान कर दिया है.
प्रियंका ने लखनऊ में एक प्रेस वार्ता के दौरान उत्तर प्रदेश के चुनावों में महिलाओं को पार्टी के तरफ से 40% सीट देने का एलान किया है. ये निर्णय उन्होंने उन सभी महिलाओं के लिए लिया है जो उत्तर प्रदेश में बदलाव और उन्नति देखना चाहती है.
कांग्रेस महासचिव ने यहाँ एक नया नारा भी दिया – “लड़की हूँ, लड़ सकती हूँ”.
लड़की हूँ, लड़ सकती हूँ
प्रियंका गांधी
यूपी में महिलाओं की भागीदारी को सुनिश्चित करने के लिए प्रियंका ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. प्रियंका अपनी सक्रियता से यूपी में पहले से ज्यादा लोकप्रिय हो चुकी हैं. ऐसे में कांग्रेस इस चुनाव के लिए उन्हें अपना चेहरा बनाती है या राहुल गांधी आगे आकर टेक ओवर करेंगे, ये देखना दिलचस्प होगा.