चुनाव के बीच 48 लाख किसानों का पैसा अटका

पंजाब, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश समेत 5 राज्यों में विधान सभा चुनाव हो रहे हैं. सारा ध्यान चुनाव पर है. इधर पीएम किसान योजना की दिसंबर-मार्च की किस्त का आना जारी है. अभी 48 लाख से अधिक किसानों को अभी 2000 रुपये की किस्त का इंतजार है. पीएम किसान पोर्टल पर दिए गए 21 फरवरी के आंकड़ों के मुताबिक कुल 12.49 करोड़ किसान रजिस्टर्ड हैं.

जिन किसानों का एफटीओ जेनरेट हुआ है, उनमें से 27.03 लाख से अधिक किसानों का पेमेंट रिस्पांड पेंडिंग है. साथ ही 21.67 लाख किसानों के खातों में रकम पहुंची ही नहीं. यानी सरकार ने 10वीं किस्त का पैसा तो भेजा, लेकिन तकनीकी कारणों से पेमेंट फेल हो गया.

पेमेंट फेल होने के मामले में सबसे ऊपर उत्तर प्रदेश है. उत्तर प्रदेश के 13.99 लाख लोगों के खातों में पैसा नहीं पहुंचा है. आईएफएससी कोड चेंज होने के कारण इस बैंक के खातेदारों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, पेमेंट पेंडिंग के मामले में यहां 14.88 लाख किसानों की किस्त लटकी हुई है. जबकि, मणिपुर के सबसे ज्यादा 3 लाख से अधिक किसानों की किस्त लटकी हुई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *