24 घंटों में कोरोना संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या 666 पहुंच गई है. कोरोना के कारण मरने वालों की संख्या में अचानक इजाफा हुआ है जो डरावना है.
बीते एक दिन में कोरोना के नए केसों की संख्या 16,326 है. इसी अवधि में कोरोना से ठीक हुए लोगों की संख्या 17,677 है. इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़ कर 666 हो गई है.
जाहीर है ये खतरे का सूचक है और हमें सतर्कता बरतने की आवश्यकता है.
हिंदुस्तान लाइव पर छपी खबर के अनुसार कोरोना से मौत की संख्या में वृद्धि का कारण केरल राज्य की ओर से दिया गया बैकलॉग है. केरल ने कोरोना से मौत के आँकड़े को रिवाइज किया था. जिसके बाद 563 मौतों के बैकलॉग की जानकारी दी गई थी.
ज्ञात रहे कि पिछले दिन ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित करते हुए 100 करोड़ वैक्सीनेशन डोज के पूरे होने पर देशवासियों को बधाई दिया था.