पटना| मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश के बाद राज्यसरकार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तमिलनाडु जाकर जांच करनेवाली टीम का गठन कर दिया है। चार सदस्यीय अधिकारियों का जांच दल चार मार्च को बिहार से तमिलनाडु रवाना होगा।
दल के सदस्य मुख्य रूप से तमिलनाडु के हिंसा प्रभावित इलाकों में जाकर प्रवासी बिहारियों से मुलाकात करेंगे। साथ ही ये अधिकारी स्थानीय प्रशासन और वहां की सरकार से भी घटना की जानकारी लेंगे।
हर प्रवासी के प्रति संवेदना रखती है सरकार
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को निर्देश दिया है कि वो पूरे घटनाक्रम पर नजर बनाये रखें। मुख्यमंत्री ने कहा है कि सरकार वहां रह रहे लोगों की सुरक्षा को लेकर गंभीर है और हर प्रवासी के प्रति संवेदना रखती है। अगर किसी को भी लगता है कि वहां बिहारियों के साथ कुछ हुआ है तो सरकार वहां टीम भेजकर जांच कराने को तैयार है। सरकार के अधिकारी वहां जाकर लोगों से बात करेंगे और उनकी समस्या का समाधान सुनिश्चित करेंगे।
ये अधिकारी जायेंगे तमिलनाडु
रिपोर्टस के अनुसार मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद सरकार की ओर से तमिलनाडु जानेवाले दल के चार सदस्यों का चयन कर लिया गया है। श्रम विभाग के विशेष सचिव अलोक कुमार जांच दल में शामिल किये गये हैं। इनके साथ ग्रामीण विकास विभाग के सचिव बाला मुरगंडी भी तमिलनाडु जायेंगे। सीआईडी के आईजी पी कन्नन भी जांच दल में शामिल किये गये हैं। चौथे सदस्य पुलिस के आला अधिकारी का है जो अभी तय नहीं हुआ है। बाला और कन्नन दोनों तमिलनाडु के मूल निवासी हैं।