पुलिस हिरासत में मारे गए सफाई कर्मचारी अरुण वाल्मीकि के परिवार से मिलने जा रही कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी को आगरा टोल पर ही पुलिस ने रोक दिया था. इस पूरी प्रक्रिया के दौरान कुछ महिला पुलिसकर्मियों ने प्रियंका के साथ सेल्फ़ी ली थीं. जो सोशल मीडिया पर इतनी तेजी से वायरल हुई कि लखनऊ पुलिस कमिश्नर ने उन महिला पुलिसकर्मियों के खिलाफ प्राथमिक जांच के आदेश दिए है.
खबर ये है कि डीसीपी सेंट्रल इन महिला पुलिसकर्मियों के खिलाफ पुलिस नियमों के उल्लंघन की जांच करेगा और सीपी लखनऊ द्वारा रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई तय होगी.
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया है कि “खबर आ रही है कि इस तस्वीर से योगी जी इतने व्यथित हो गए कि इन महिला पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही करना चाहते हैं. अगर मेरे साथ तस्वीर लेना गुनाह है तो इसकी सजा भी मुझे मिले, इन कर्मठ और निष्ठावान पुलिसकर्मियों का कैरियर ख़राब करना सरकार को शोभा नहीं देता.”
हालांकि बाद में प्रियंका गांधी को पीड़ित परिवार से मिलने की इजाजत मिली. जिसके बाद कांग्रेस नेता ने मृतक सफाई कर्मचारी की मां और पत्नी से मुलाकात की.
ज्ञात रहे की आगरा के जगदीशपूरा थाने के मालखाने से 25 लाख रुपये चोरी के आरोप में सफाई कर्मचारी वरुण वाल्मीकि को पुलिस हिरासत में रखा गया था. जहां उनकी मौत हो गई. इसके बाद पुलिस पर पीट-पीट कर हत्या करने का आरोप लगा था.
इसे भी पढ़ें: पुलिस कस्टडी में मारे गए सफाई कर्मचारी के परिवार से मिलने जा रही प्रियंका गांधी को यूपी पुलिस ने आगरा में रोका