अफगानिस्तान के कुंदूज़ प्रांत की एक शिया मस्जिद में बम से हमला किया गया, जिसमें 50 लोगों के मारे जाने की खबर है. अमेरिकी सेना के अफगानिस्तान से जाने और तालिबान के कब्ज़े के बाद यह सबसे भयानक वारदात है.
घायलों की संख्या का अभी तक पता नहीं चल पाया है लेकिन कहा जा रहा कि उनकी संख्या मरने वालों से भी ज्यादा हो सकती है. इसे अफ़्ग़ानितान में स्थापित तालिबान सत्ता को कमजोर और अस्थिर करने की संगठित कोशिश के बतौर देखा जा रहा है.
कुंदूज़ के प्रांतीय अस्पताल के हवाले से कहा गया है कि यहां अब तक 35 शव और 50 से ज्यादा घायल आ चुके हैं. तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्ला मुजाहिद ने कहा कि हमारे हमवतन शिया लोगों की मस्जिद पर हमला हुआ, जिसमे कई लोग मारे गए और काफी लोग घायल हुए हैं.
अभी तक किसी आतंकी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. शंका जताई जा रही है यह तालिबान के धुर विरोधी संगठन इस्लामिक स्टेट का इस हमले के पीछे हाथ हो सकता है.