रविवार को टी-20 वर्ल्ड-कप के लिए भारत और न्यूजीलैंड के मैच में भारत को करारी हार मिली. टी-20 वर्ल्ड-कप में भारत की ये लगातार दूसरी हार थी. टॉस जीत कर न्यूजीलैंड ने भारत को पहले बल्लेबाजी करने का मौका दिया था.
भारतीय बल्लेबाजों ने 7 विकेट के नुकसान पर 20 ओवर में 110 रन बनाए. जिसके जवाब में न्यूजीलैंड ने 2 विकेट के नुकसान पर 14.5 ओवर में ही जीत के लक्ष्य को प्राप्त कर लिया.
8 विकेट से मिली इस करारी हार के बाद भारत के लिए सेमी फाइनल में पहुँचने की उम्मीद धूमिल हो गई है. इस से पहले भी पाकिस्तान से भारत बुरी तरह से हार गया था. ऐसे में भारत को सेमी फाइनल के लिए अपना रन रेट सुधारना पड़ेगा. इसके लिए भारत को अगले तीनों मैच को बड़े अंतर से जीतना होगा.
भारत का मुकाबला अब अफगानिस्तान, नामीबिया और स्कॉटलैंड से होना है. जाहीर है लगातार तीन मैच को बड़े अंतर से जीतना आसान नहीं होगा. साथ ही अगर अफगानिस्तान अपने अगले मैच में न्यूजीलैंड को बड़े अंतर से हरा देता है तो भारत को इसका भी फायदा मिलेगा.
नहीं काम आया बदलाव
सूर्यकुमार यादव की जगह ईशान किशन को मौका दिया गया था. विराट कोहली ने ईशान को ओपनिंग करने का मौका दिया था जिसके लिए रोहित शर्मा को नजरंदाज किया गया. ईशान एक चौक मार कर आउट हो गए.
पाकिस्तान से हार
ज्ञात रहे कि पिछले मैच में भी पाकिस्तान ने टॉस जीत कर भारत को पहले बल्लेबाजी का मौका दिया था. भारत ने 7 विकेट गंवा कर पाकिस्तान को जीत के लिए 152 रनों का लक्ष्य दिया था. जवाब में पाकिस्तान ने बिना एक भी विकेट गंवाए 17 ओवर और 5 गेंदों में ही इस लक्ष्य को प्राप्त कर लिया था.