भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी की 80 सदस्यी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की घोषणा की. जिसमें वरुण गांधी का नाम नहीं है. राष्ट्रीय कार्यकारिणी में पार्टी के शीर्ष नेताओं को जगह दी जाती है. जो सरकार के समक्ष प्रमुख मुद्दों की चर्चा करते हैं.
लखीमपुर खीरी मामले मे मुखर बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने इस घटना की निंदा करते हुए दोषियों पर कारवाई की मांग की थी. वरुण काफी समय से पार्टी के कार्यों की आलोचना कर रहे थे. जिसके कारण उन्हें और उनकी मां मेनका गांधी को राष्ट्रीय कार्यकारिणी में जगह नहीं मिल पाई है.
वरुण गांधी ने लखीमपुर घटना का वीडियो ट्वीट कर के गाड़ी के मालिक और ड्राइवर पर कारवाई की मांग की थी. वरुण बीजेपी के ऐसे एकमात्र नेता है जो किसानों के समर्थन मे उनके न्याय की आवाज उठा रहे हैं.
इस कार्यकारिणी समूह में मिथुन चक्रवर्ती को भी जगह डी गई है.