मानसून ने अपनी विदाई से पहले केरल और उत्तराखंड में तबाही का मंजर बना दिया है. पिछले 24 घंटों से उत्तराखंड के पहाड़ियों मे हो रही बारिश में अब तक 16 लोगों के मौत की खबरे आ रही हैं.
लाइव हिंदुस्तान पर छपी खबर के मुताबिक नैनीताल जिले में बारिश के बाद आई आपदा में 9 मजदूर एक ही घर में दफन हो गए तो वहीं 5 मजदूरों की मौत दीवाल ढहने से हो गई. एक अन्य घटना में घर में मलबा आने से 10 लोगों के मौत की भी खबरे आ रही हैं.
हालांकि मौत के इन आंकड़ों की ठोस पुष्टि तभी हो पाएगी जब रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंचेगी.
कई जगहों से भूस्खलन में भी मजदूरों के मरने की खबरे आ रही हैं.
ज्ञात रहे कि पिछले कई दिनों से बारिश के कारण केरल में भी स्थिति भयावह बनी हुई है. दक्षिण भारत के इस राज्य में बाढ़ से आई आपदा और भूस्खलन से अब 27 की मौत और 8 के लापता होने की खबर आ चुकी है.