महाराष्ट्र में आयकर विभाग द्वारा लगातार पूछताछ जारी है. अभी हाल ही में महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक की गिरफ्तारी कि गई थी. अब केंद्रीय जांच एजेंसी ने शिवसेना नेता यशवंत जाधव को निशाने पर लिया है. ज्ञात हो कि कल ही उनकी पत्नी ने नवाब मलिक की गिरफ्तारी के खिलाफ आयोजित विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया था.
मुंबई नगर निगम की स्थायी समिति के अध्यक्ष और शिवसेना नेता यशवंत जाधव के मझगांव स्थित आवास पर शुक्रवार सुबह आयकर अधिकारियों द्वारा छापेमारी की गई. सीआरपीएफ जवानों के साथ आज सुबह आयकर विभाग के अधिकारी यशवंत जाधव के घर पहुंचे. उनके घर पर दस्तावेजों की जांच की गई. हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि यशवंत जाधव से किस मामले में पूछताछ की जा रही है.
आपको बता दें कि यशवंत जाधव पिछले पांच साल से स्थायी समिति के अध्यक्ष हैं. बीजेपी नेता लगातार उन पर गुमनाम कंपनियों के जरिए वित्तीय हेरफेर का आरोप लगाते रहे हैं. कल ही यशवंत जाधव की पत्नी यामिनी जाधव ने नवाब मलिक के समर्थन में मंत्रालय के पास महा विकास अघाड़ी के प्रदर्शन में हिस्सा लिया था.
मनी लाउन्ड्रिग के एक मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक को गिरफ्तार किए जाने के विरोध में गुरुवार को महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार और राज्य के कई अन्य मंत्रियों ने यहां धरना दिया था. राज्य सचिवालय मंत्रालय के नजदीक महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास धरना स्थल पर सबसे पहले पवार पहुंचे. धरना शुरू होने के बाद करीब एक घंटे तक शिवसेना के कोई वरिष्ठ नेता धरना स्थल पर नजर नहीं आए. बाद में, शिवसेना नेता एवं राज्य के उद्योग मंत्री सुभाष देसाई वहां पहुंचे.