फाइनेंस मिनिस्ट्री के डिपार्टमेंट ऑफ इंवेस्टमेंट एंड पब्लिक एसेट मैनेजमेंट (DIPAM) ने ऐलान किया है कि भारी कर्ज में डूबे एयर इंडिया को टाटा ग्रुप 18,000 करोड़ रुपए में खरीद रहा है. DIPAM ने कहा है कि दिसम्बर तक लेन-देन की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी.
कुछ दिन पहले ही टाटा ग्रुप के हाथों एयर इंडिया के बिकने की खबर फैली थी. जिसे सरकार ने खारिज कर दिया था.
कंपनी के पास 172 एयरक्राफ्ट है जिसमें से 87 पर उसका मालिकाना हक है. एयर इंडिया भारी कर्ज में डूबी है. जिसके कारण सरकार इसकी हिस्सेदारी बेचने की तैयारी कर रही थी.
टाटा के हाथ में अब एयर इंडिया और इंडिया एक्स्प्रेस का संचालन है.