12 अक्टूबर को दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 179 था जो हवा की अच्छी गुणवत्ता को नहीं दर्शाता. 4 अक्टूबर को एक्यूआई 91 के साथ दिल्ली में संतोषजनक वायु गुणवत्ता देखने को मिली थी. 7 अक्टूबर को यहाँ का एक्यूआई 125 के पार हो गया. जिसके बाद बढ़ ही रहा है.
आने वाले कुछ दिनों के लिए दिल्ली-एनसीआर के लिए चिंता की स्थिति बन रही है.
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार पिछले एक हफ्ते से दिल्ली की वायु गुणवत्ता में गिरावट आनी शुरू हो गई है. नाशा के द्वारा चिन्हित किये गए आग के स्थानों के अनुसार, पंजाब और हरियाणा के कई हिस्सों में पराली जलना शुरू हो गया है.
वहीं विजिबल इन्फ्रारेड इमेजिंग रेडियोमीटर सूट (VIIRS) के आंकड़े बताते हैं कि पिछले पांच वर्षों की समान अवधि की तुलना में इस साल पंजाब और हरियाणा में पराली जलाने के मामले कम है, जिसे पराली जलाने के मौसम में देरी का संकेत भी माना जा रहा है.
101 से 200 के बीच का एयर क्वालिटी इंडेक्स फेफड़ों तथा हृदय रोगों वाले लोगों में सांस लेने में तकलीफ की सूचना देता है.
इंडियन एक्स्प्रेस ने यूनिवर्सिटी स्पेस रिसर्च एसोसिएशन, नासा मार्शल स्पेस फ्लाइट सेंटर, यूएसए में पृथ्वी विज्ञान के वरिष्ठ वैज्ञानिक पवन गुप्ता के हवाले से लिखा है कि “आमतौर पर सितंबर की शुरुआत में आग की शुरुआत अमृतसर जिले के पास होती है. हर साल सटीक प्रारंभ बदलती रहती है और मौसम सहित कई कारकों पर निर्भर करती है.”