उत्तर प्रदेश चुनाव को ध्यान में रखते हुए समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बड़ी घोषणा की है. अखिलेश ने अपने चुनावी वादे में घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने का वादा किया है. इसके साथ ही उन्होंने घोषणा की कि किसानों को सिंचाई के लिए बिजली मुफ्त मिलेगी.
आपको बात दें, उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए अब दो महीने से भी कम का वक्त बचा है. चुनावों के लिए पार्टियों की ओर से राजनीतिक घोषणाओं और वादों का दौर जारी है. इसी कड़ी में अखिलेश यादव ने नए साल की बधाई देते हुए कहा कि “अब बाइस में ‘न्यू यूपी’ में नयी रोशनी से नया साल होगा. 300 यूनिट घरेलू बिजली फ़्री व सिंचाई बिल माफ़ होगा. नव वर्ष सबको अमन-चैन, ख़ुशहाली दे. सपा सरकार आयेगी और 300 यूनिट फ़्री घरेलू बिजली व सिंचाई की बिजली मुफ़्त दिलवाएगी.
अखिलेश ने कहा कि सभी जानते हैं सपा के कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है. इस एलान के बाद ग्रामीण को औसतन 1200 रुपए का और शहरी उपभोक्ता को औसतन 1700 रुपए का फायदा हर महीने होने की संभावना जताई जा रही है.
अपने संबोधन में अखिलेश यादव ने माता वैष्णो देवी भवन में हुए हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों के प्रति संवेदना जताई. अखिलेश यादव ने कहा कि जिन लोगों की मौत हुई है उनको हम श्रद्धांजलि देते हैं.