उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अब जोरों पर है. शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि उनके हेलीकॉप्टर को पिछले दो घंटों से बिना कोई कारण बताए रोक कर रखा गया है.
अखिलेश यादव मुज़फ्फरनगर जा रहे थे जहां वो जयंत चौधरी के साथ एक प्रेस कांफ्रेस को संबोधित करना था. जिसके बाद दोनों नेता मेरठ जाने वाले थे.
इतना ही नहीं उन्होंने बीजेपी पर आरोप भी लगाया. उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि “मेरे हैलीकॉप्टर को अभी भी बिना किसी कारण बताए दिल्ली में रोककर रखा गया है और मुज़फ्फरनगर नहीं जाने दिया जा रहा है. जबकि भाजपा के एक शीर्ष नेता अभी यहाँ से उड़े हैं. हारती हुई भाजपा की ये हताशा भरी साजिश है. जनता सब समझ रही है……”
हेलीकॉप्टर रोके जाने की खबर के तकरीबन 34 मिनट बाद उन्होंने दूसरा ट्वीट किया है. जिसमें लिखा है कि “सत्ता का दुरूपयोग हारते हुए लोगों की निशानी है… समाजवादी संघर्ष के इतिहास में ये दिन भी दर्ज होगा! हम जीत की ऐतिहासिक उड़ान भरने जा रहे हैं…”