उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक बड़ा चुनावी ऐलान किया है. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने किसान आंदोलन के दौरान मारे गए किसानों के सम्मान में उनके परिजनों को यूपी में 2022 में सरकार बनने पर 25 लाख रुपये की ‘किसान शहादत सम्मान राशि’ देने का एलान किया है.
अखिलेश यादव ने ट्वीट क्र कहा, किसान का जीवन अनमोल होता है क्योंकि वो ‘अन्य’ के जीवन के लिए ‘अन्न’ उगाता है. हम वचन देते हैं कि 2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार आते ही किसान आंदोलन के शहीदों को 25 लाख की ‘किसान शहादत सम्मान राशि’ दी जाएगी.
बता दें कि तीनों कृषि कानून की वापसी के ऐलान किए जाने के बाद से किसान आंदोलन में मरने वाले किसानों के मुआवजे की मांग उठ रही है. कृषि कानून के खिलाफ आंदोलन करने वाले संयुक्त किसान मोर्चा ने कानून वापसी के बाद पीएम मोदी को पत्र लिखकर कई मांग की थी. इसमें कृषि कानून के विरोध में किसान आंदोलन के दौरान मरने वाले किसानों के परिवार के लिए मुआवजे की मांग शामिल थी.
इधर प्रधानमंत्री मोदी द्वारा तीन कृषि कानूनों को वापस लिए जाने के बाद, संवैधानिक प्रक्रिया की ओर एक और कदम बढ़ाया गया है. बुधवार को हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में तीनों कृषि कानूनों को रद्द करने के बिल को मंजूरी दे दी गई है. इसके बाद इस बिल को संसद में पेश किया जाएगा.
इस बिल को 29 नवंबर से शुरू हो रहे संसद के शीतकालीन सत्र में पेश किया जा सकता है. अब देखना यह है कि किसान के मुद्दे पर जहाँ सियासत का बाजार गर्म हैं वहीं यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के चुनावी वादे का आंदोलन पर अड़े किसानों और उनके परिजनों के वोट पर क्या असर पड़ता है