अमरिंदर सिंह का कांग्रेस से इस्तीफा और नई पार्टी का नाम आया सामने

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस पार्टी से आज आधिकारिक तौर पर इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने सोनिया गांधी को एक पत्र भेजा है जिसमें उन्होंने नवजोत सिंह सिद्धू के बारे में कांग्रेस द्वारा लिए गए फैसले के बारे में भी चिंता जताई है.

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आज सबके सामने अपनी आने वाली पार्टी के नाम का ऐलान भी कर दिया है. उनकी नई पार्टी का नाम “पंजाब लोक कांग्रेस” होने वाला है.

पूर्व पंजाब मुख्यमंत्री काफ़ी लंबे समय से कांग्रेस से नाराज़ थे. आखिरकार उन्होंने 7 पेज के इस्तीफा पत्र के साथ कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गाँधी को कांग्रेस से अपने अलग होने की ख़बर दे दी. साथ ही साथ कैप्टन अमरिंदर ने उस पत्र में कांग्रेस सर्वाधिकार के तरफ से नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष बनाए जाने के निर्णय पर अपनी चिंता जताई है. उन्होंने सोनिया गाँधी से कहा कि एक दिन उन्हें अपने इस फैसले पर पछतावा होगा.

उन्होंने 7 पृष्ठ के पत्र में कांग्रेस के साथ उनके इतने वर्षों के काम-काज, मुख्यमंत्री पद पर रहते हुए पंजाब के लिए किए गए कार्यों पर लेखा-जोखा और मेहनत का भी जिक्र किया.

अपनी पार्टी के नाम की घोषणा करते हुए कैप्टन अमरिंदर ने कहा कि उनके वकीलों की टीम पार्टी बनाने की प्रक्रिया पर काम कर रही है और उन्होंने चुनाव आयोग में पंजीकरण के लिए भी आवेदन किया है उनका कहना है कि चुनाव आयोग को उनके द्वारा रखे गए नाम से कोई आपत्ति नहीं है.

अभी भी उनकी पार्टी का चुनाव चिन्ह तय होना बाकी है. उन्होंने चुनाव आयोग में तीन चिन्हों की अनुसंशा की है. आयोग द्वारा भी तीन चिन्हों का सुझाव दिया गया हैं. इन छह चिन्हों में से एक चुना जाएगा.

पार्टी की औपचारिक शुरुआत बाद में की जाएगी. पार्टी के शुरुआत के सम्मेलन में नीतियों, कार्यक्रमों, एजेंडे और विज़न के बारे में सबको बताया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *