कांग्रेस के पूर्व मंत्री मिलिंद देवड़ा ने बांग्लादेशी हिंदुओं की रक्षा के लिए सीएए कानून में संशोधन करने की बात कही है.
मिलिंद देवड़ा ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि बांग्लादेश से धार्मिक उत्पीड़न के कारण भाग रहे हिंदुओं की रक्षा और पुनर्वास के लिए सीएए में संशोधन किया जाना चाहिए.
उन्होंने बांग्लादेश में हो रहे सांप्रदायिक दंगों को भयावह बताते हुए लिखा है कि बांग्लादेशी इस्लामवादियों के साथ भारतीय मुसलमानों की तुलना के किसी भी सांप्रदायिक प्रयास को अस्वीकार एवं विफल करना होगा.
मिलिंद संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी और जहाजरानी के लिए पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री रहे हैं.
ज्ञात हो कि बांग्लादेश में दुर्गा-पूजा महोत्सव के दौरान हुए सांप्रदायिक दंगों में कम-से-कम 6 लोगों के मरने और सैकड़ों के घायल होने की खबरे हैं.
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने भी मामले का संज्ञान लिया था और दोषियों पर कार्रवाई का वादा करते हुए कहा था कि किसी भी हमलावर को बख्शा नहीं जायेगा.
फिलहाल इस मामले में मिलिंद देवड़ा का ये बयान खबरों में जगह बना चुका है.