अमेरिका ने धार्मिक स्वतंत्रता पर एक लिस्ट ज़ारी करते हुए कई देशों में धार्मिक स्वतंत्रता के हालात पर चिंता जताई है. अमेरिका ने कहा, हम उन सभी व्यक्तियों और समुदायों के बुरे हालात को दूर केने के लिए वचनबद्ध हैं जो एक देश के द्वारा धार्मिक आधार पर दुर्व्यववहार के शिकार हो रहे हैं. इन लोगों की धार्मिक स्वतंत्रता की रक्षा के लिए अमेरिका हर संभव कदम उठाएगा.
लिस्ट मे शामिल देश :
इस लिस्ट में कुल 10 देशों के नाम हैं. ये नाम हैं : बर्मा , चीन, इरिट्रिया, ईरान, नॉर्थ कोरिया, पाकिस्तान, रूस, सऊदी अरब, तजाकिस्तान और तुर्कमेनिस्तान. इसके अलावा अल्जीरिया, कोमोरोस, क्यूबा और निकारगुआ को विशेष निगरानी सूची में रखा गया है.
अमेरिका के सेकेट्री ऑफ स्टेट एंटनी ब्लिंकेन ने कहा कि बाइडन सरकार प्रत्येक व्यक्ति के धर्म या विश्वास की स्वतंत्रता के अधिकार का समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध है. कई देश ऐसे हैं जहाँ लोगों को धार्मिक आधार पर गलत तरीके से प्रशासनिक कार्रवाई में फंसाया जाता है. उन्हें मारा-पीटा जाता है यहाँ तक की उन्हें जान से भी मार दिया जाता है. इन देशों के प्रति अमेरिका सख्त रूख अपनाने जा रहा है, अमेरिका इन देशों से मुकाबला करने से पीछे नहीं हटेगा.
कई आतंकी संगठन भी शामिल:
इन देशों के अलावे कुछ संस्थाओं को विशेष चिंता वाली लिस्ट में शामिल किया गया है. अल-शबाब, बोको हराम, हयात तहरीर अल-शाम, हौथिस, आईएसआईएस, आईएसआईएस-ग्रेटर सहारा, आईएसआईएस-पश्चिम अफ्रीका, जमात नस्र अल-इस्लाम वाल-मुस्लिमिन और तालिबान को विशेष चिंता के रूप में चिन्हित किया गया है.