रूस-यूक्रेन विवाद विश्व स्तर पर पहुँच गया है. दुनिया के दूसरे ताकतवर देश अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा है कि अगर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन नाटो देशों में घुसे, तो अमेरिका हस्तक्षेप करेगा. बाइडन ने कहा कि उनके रूसी समकक्ष को अभी रोकना पड़ेगा, नहीं तो उनका हौसला बढ़ेगा. बाइडन ने कहा कि पुतिन से बात करने की उनकी कोई योजना नहीं है, लेकिन उन्होंने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से बात की और उन्हें आश्वासन दिया कि अमेरिका, यूक्रेन के लोगों की सफरिंग को कम करने के लिए मानवीय राहत प्रदान करेगा.
बाइडन ने गुरुवार को व्हाइट हाउस में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि, “अगर पुतिन नाटो देशों में घुसे, तो हम हस्तक्षेप करेंगे. मुझे केवल एक बात पर यकीन है कि अगर हमने उन्हें अभी नहीं रोका तो उनका हौसला बढ़ेगा. अगर हमने उनके खिलाफ अभी कड़े प्रतिबंध नहीं लगाए तो उनका हौसला बढ़ेगा.”
बाइडन ने इस दौरान रूस के खिलाफ कई बड़े प्रतिबंध लगाने की भी घोषणा की. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि रूस-यूक्रेन विवाद एक बड़े संघर्ष का रूप ले चुका है. यूक्रेन पर रूसी आक्रमण के बीच, अमेरिका ने अपने नाटो सहयोगियों की रक्षा के लिए विशेष रूप से पूर्वी यूरोप में अतिरिक्त सैनिकों को तैनात किया है. बाइडन ने दावा किया कि यूक्रेन में पुतिन की महत्वाकांक्षाएं काफी बड़ी हैं.