गृह मंत्री अमित शाह के संसद टीवी को दिए इंटरव्यू पर देश और दुनिया के कई हिस्सों में चर्चा हो रही है. इसमें कुछ ऐसे सवाल हैं जो आम तौर पर प्रधानमंत्री मोदी या सरकार में नंबर दो की हैसियत रखने वाले गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से आम तौर पर नहीं पूछे जाते हैं.
संसद टीवी के साक्षात्कार में एक सवाल यह पूछ गया कि क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तानाशाह की तरह सरकार चलाते हैं. इससे इंकार करते हुए अमित शाह ने पीएम की प्रशंसा में कई वाक्य कहे.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जैसा धैर्यवान श्रोता उन्होंने कभी नहीं देखा. वो सबकी बात पूरी तन्मयता से सुनते हैं. आम तौर पर यह होता है कि पीएम मोदी किसी भी मीटिंग में सबसे कम बोलते हैं. वो तानाशाही से कोई फैसला नहीं लेते बल्कि, उनके निर्णयों में रिस्क की क्षमता होती है.
इस साक्षात्कार के बाद कई तरह की प्रतिक्रया सामने आई, जिसमे पूर्व टेनिस खिलाड़ी मार्टिना नवरातिलोवा का एक ट्वीट भी वायरल हो रहा है. इस ट्वीट में उन्होंने शाह के इस बयान को अपना नया नया चुटकुला बताया है.