भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने गुरुवार को बिना किसी का नाम लिए आरोप लगाया कि हैदराबाद का एक बेलगाम सांड भाजपा को चुनाव जीतने में मदद करता है. जाहीर है उनका इशारा ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के नेता असदुद्दीन ओवैसी की तरफ था.
तीन विवादास्पद कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों द्वारा देशव्यापी आंदोलन के एक वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति (एआईकेएससीसी) की तेलंगाना इकाई द्वारा आयोजित एक महाधरना को संबोधित करते हुए, टिकैत ने लोगों से ‘बेलगाम सांड’ को बांध कर रखने को कहा.
उन्होंने कहा, “यहां से एक बेलगाम सांड जो बीजेपी की मदद करता है… उसे यहां ही बांधें रखो. उसे हैदराबाद और तेलंगाना से बाहर न जाने दें. वह बीजेपी की मदद करते हैं… वह अलग बात करते हैं और उनके इरादे अलग हैं. दोनों ए और बी टीम हैं और पूरा देश इससे वाकिफ है.”
किसान नेता ने कहा, “वह जहां भी जाते हैं बीजेपी की मदद करते हैं. उसे बांध दो नहीं तो इससे भाजपा को जीत में मदद मिलेग.”
बाद में पत्रकारों से बात करते हुए टिकैत से खास तौर पर पूछा गया कि वह सांड किसे कह रहे हैं, लेकिन उन्होंने कोई सीधा जवाब नहीं दिया और कहा, ‘आप सर्च करें… कौन है. यह जहां भी जाता है बीजेपी को जीतने में मदद करता है.