मुंबई क्रूज ड्रग केस: अनन्या पांडे भी आर्यन खान ड्रग्स मामले में फंस गईं हैं? एनसीबी से 2 बजे पेश होने का समन मिला

आर्यन खान ड्रग्स केस ने आज एक नया मोड़ ले लिया जब नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने आज शाहरुख खान के घर के साथ-साथ अनन्या पांडे के घर पर भी छापेमारी की. 

NCB की टीम ने शाहरुख से पहले अनन्या के घर की छानबीन की. अनन्या पांडे का घर मुंबई के बांद्रा इलाके में है. NCB ने अनन्या पांडे का मोबाइल जब्त कर लिया है और उन्हें 2 बजे पूछताछ के लिए बुलाया है. 


शाहरुख खान आज घर में ही मौजूद थे. बुधवार को आर्यन खान के जमानत याचिका खारिज होने के बाद शाहरुख अपने बेटे आर्यन खान से मुलाकात के लिए मुंबई की आर्थर रोड जेल में पहुंचे थे.18 मिनट की बात-चीत के बाद शाहरुख बाहर आ गए. हालांकि जेल प्रशासन के नियम केवल 10 मिनट तक की मुलाकात की अनुमति देते हैं.

 
ताज़ा रिपोर्ट्स के मुताबिक क्रूज ड्रग्स पार्टी केस में आर्यन खान के फोन से बॉलीवुड की एक उभरती एक्ट्रेस के साथ आर्यन की चैट्स NCB को मिली है. आर्यन ने उस एक्ट्रेस के साथ ड्रग्स के बारे में कुछ चर्चा की है ये उस चैट में दिखा. NCB ने इन चैट्स को सबूत के तौर पर अदालत में पेश किया है.

NCB की जाँच-पड़ताल के बाद यह भी पता चल जाना चाहिए की अनन्या पांडे का आर्यन खान क्रूज ड्रग्स पार्टी केस से क्या संबंध है. अनन्या पांडे से 2 बजे NCB द्वारा पूछताछ की जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *