दलित बैठक पर गुस्साए हथियारबंद बदमाशों ने दलित परिवार पर किया हमला, 6 घायल

रविवार को ग्रेटर नोएडा के कोतवाली रबूपुरा क्षेत्र के कानपुर स्थित एक गांव में दलितों के घरों पर हथियारबंद बदमाशों के एक समूह ने हमला किया, जिसमें एक दलित परिवार को प्रताड़ित किया गया. परिवार की 4 महिलाओं और 2 पुरुषों पर उनके घर में रॉड, धारदार हथियारों और बंदूकों से हमला किया गया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए.

दरअसल ये दलित बस अपने समाज की भीम आर्मी के साथ बैठक में शामिल हो रहे थे. भीम आर्मी के कार्यकर्ता लोगों को संविधान के बारे में बता रहे थे और फिर 17 अक्टूबर को होने वाली जनसभा के लिए लोगों को इकट्ठा करने का निर्देश दे रहे थे. जब यह खबर सवर्ण लोगों ने सुनी तो वे भड़क गए और उन्होंने हथियार उठाकर दलित रामविलास के घर में तोड़फोड़ की.

फिर उन्होंने परिवार पर धावा बोल दिया और उन पर हथियार तान दिए. उन्होंने परिवार की महिलाओं से छेड़छाड़ की और उनकी कुंडलियां जब्त कर लीं. इसकी आड़ में ऊंची जाति के लोगों ने उन्हें जातिसूचक शब्द कहकर मौखिक रूप से अपमानित भी किया. विरोध करने पर जान से मारने की धमकी भी दी.

घायल परिवार को बेहतर इलाज के लिए दिल्ली भेज दिया गया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस गांव पहुंच गई. पीड़ित पक्ष की शिकायत पर 10 हमलावरों के नाम दर्ज कर सवर्ण जाति के लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. इस मामले में इन आरोपियों की तलाश के लिए अधिकारियों की ओर से दो टीमें बनाई गई हैं.

इस घटना के बाद से कानपुर गांव के दलितों में दहशत फैल गई है. दलितों की सुरक्षा के लिए गांव में पुलिस बल का इंतजाम किया गया है. दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *