बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा 2023 का आंसर की जारी, परीक्षार्थी 6 मार्च तक दर्ज करा सकते हैं आपत्ति

पटना| बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2023 में परीक्षार्थियों से पूछे गए प्रश्नों का आंसर जारी कर दिया है। शुक्रवार को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2023 में परीक्षार्थियों से पूछे गए 50% ऑब्जेक्टिव प्रश्नों का आंसर की (Answer Key) वेबसाइट http://biharboardonline.bihar.gov.in पर उपलब्ध है।

ऐसे दर्ज कराएं आपत्ति

आंसर की में यदि किसी परीक्षार्थी, अभिभावक या व्यक्ति को आपत्ति है तो वे समिति की वेबसाइट पर छह मार्च की शाम पांच बजे तक अपनी आपत्ति को दर्ज करा सकते हैं। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने आपत्ति दर्ज कराने की प्रक्रिया के बारे में भी जानकारी दी है।

इसके लिए पहले http://biharboardonline.bihar.gov.in को खोलना होगा। इसके बाद दिए गए लिंक Register Objection Regarding Answer Key Inter Exam 2023 या objection.biharboardonline.com पर क्लिक करके खोलना होगा।

लिंक खुलने के बाद आपत्ति दर्ज करायी जा सकती है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने स्पष्ट कर दिया है कि निर्धारित अवधि के बाद एवं अन्य माध्यम से प्राप्त आपत्तियों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।

ज्ञात हो कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की तरफ से बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा का आयोजन एक फरवरी से 11 फरवरी तक 2 पारियों में आयोजित की गयी थी। इसके लिए पूरे बिहार में 1464 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।

गौरतलब है कि इंटरमिडिएट परीक्षा 2023 की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन हो रहा है। शुक्रवार 25 फरवरी से शुरू हुआ मूल्यांकन कार्य पांच मार्च तक चलेगी। प्रथम पाली 08:00 बजे पूर्वाह्न से 2:00 बजे दोपहर तक और द्वितीय पाली 03:45 बजे दोपहर से रात 09:00 बजे रात मूल्यांकन कार्य हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *