देश में बढ़ रहे नए कोरोना संक्रमणके मामले को देखते हुए भोजपुर जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्क हो गया है. प्रशासन एक बार फिर से कोरोना संबंधी जानकारी और उससे बचने के उपायों को जनता के बीच जाकर बता रही है. उन्हें जागरूक करने का काम कर रही है.
कुछ ऐसा ही नजारा आरा शहर में देखने को मिला. आरा सदर प्रखंड के एसडीओ लाल ज्योतिनाथ शाहदेव खुद माइकिंग कर रहे थे और इस दौरान वे शहर के आम लोगों तथा व्यवसाइयों को कोरोना संक्रमण से बचने के लिए कोविड 19 के दिशानिर्देशों को पालन करने का अनुरोध कर रहे थे.
वे बार बार यह आगाह कर रहे थे कि कोविड1 9 के दिशानिर्देशों को पालन न करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जा सकती है इसलिए कोविड 19 के दिशानिर्देश का पालन अवश्य करें.
सड़क पर आवागमन कर रहे लोगों , साइकिल, रिक्शा, मोटरसाइकिल, कार आदि पर सवार लोगों और चालकों से मास्क पहनने की अपील कर रहे थे. इस अपील को नजरअंदाज करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध उचित दण्ड का प्रावधान है।उनका कहना था कि अगर दिशानिर्देश पर ध्यान नहीं देंगे तो आने वाले दिनों में जुर्माना वसूला जा सकता है.
शहर के नवादा ,करमन टोला,बड़ी मठिया, सदर अस्पताल, शिवगंज,
जेलरोड, सिंडिकेट, सांस्कृतिक भवन, पकड़ी,टाउन थाना, बिहारी मिल, कतीरा, स्टेशन रोड पोस्ट ऑफिस आदि जगहों पर सदर एसडीओ ने रुक रुक कर माइक से लोगों को कोविड 19 से बचने के उपायों को गंभीरता से पालन करने का निर्देश दिया.
सदर एस डी ओ ने बताया कि जो भी व्यक्ति या दुकानदार कोविड के दिशानिर्देश का पालन नही करता है उसके विरुद्ध उचित कार्यवाही की जाएगी. उन्होंने कहा कि खुद को तथा अपने परिवार को इस संक्रमण से बचाने के लिए जारी किए गए दिशानिर्देशों का पालन अवश्य करें.