अरूणाचल प्रदेश के अपर-सियांग जिले से चीन की पीएलए सेना ने 17 साल के स्थानीय युवक मीरम तारोन को अगवा कर लिया. घटना 18 जनवरी की शाम की बताई जा रही है. इस बात की जानकारी बीजेपी सांसद तापिर गाओ ने ट्वीट कर के दी. उन्होंने चीन की पीपल्स लिबरेशन आर्मी-पीएलए पर भारत के अरुणाचल प्रदेश में घुसकर इस भारतीय युवक के अपहरण का आरोप लगाया था. तापिर ने नीलम की तस्वीरें भी साझा की थी.
मिराम तारोम अरुणाचल प्रदेश के अपर-सियांग ज़िले के जिदो गांव के निवासी है और वो बीते मंगलवार अपने एक दोस्त के साथ चीन की सीमा से लगे इलाके में शिकार के लिए गया था. तापिर के मुताबिक, इस घटना के दौरान मीरम के साथ गया युवक किसी तरह से बचकर निकल आया था और उसी ने अपहरण की जानकारी दी थी. तापिर ने भारत सरकार की सभी ‘एजेंसियों’ से युवक की रिहाई के लिए गुहार लगाई थी. गाओ ने अपने ट्वीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भारतीय सेना को भी टैग किया था.

भारतीय सेना ने अरुणाचल प्रदेश से सटी भारत-चीन अंतरराष्ट्रीय सीमा से लापता हुए 17 साल के एक किशोर को तलाशने के लिए अपनी कोशिशें तेज़ कर दी हैं. सेना ने एक हॉटलाइन के माध्यम से चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी से संपर्क किया है और अगवा किए गए किशोर की वापसी की मांग की है.
अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने कहा कि रक्षा मंत्रालय ने राजनयिक माध्यम से चीनी अधिकारियों के साथ इस मामले पर बातचीत की है. उन्होंने राज्य की राजधानी ईटानगर में पत्रकारों से कहा, “मुझे उम्मीद है कि युवक रिहा हो जाएगा और जल्द ही अपने गांव लौट जाएगा.”
इस मामले में राहील गांधी ने ट्वीट करते हुए प्रधानमंत्री की चुप्पी को लेकर हमला बोला है. रहीं ने ट्वीट किया कि गणतंत्र दिवस से कुछ दिन पहले भारत के एक भाग्य विधाता का चीन ने अपहरण किया है. हम मीराम तारौन के परिवार के साथ हैं और उम्मीद नहीं छोड़ेंगे, हार नहीं मानेंगे. प्रधानमंत्री की बुज़दिल चुप्पी ही उनका बयान है, उन्हें फ़र्क़ नहीं पड़ता!
आपको बता दें , सितंबर 2020 में भी PLA ने अरुणाचल प्रदेश के ऊपरी सुबनसिरी जिले से पांच युवकों का अपहरण कर लिया था और लगभग एक सप्ताह के बाद उन्हें रिहा कर दिया था. गाओ ने ये भी बताया कि इसी इलाके में चीन ने 2018 में 3 से चार किलोमीटर लंबी एक सड़क बना दी थी. ऐसा कई बार देखा गया है कि चीन अरुणाचल के कई हिस्सों पर अपना दावा करता रहा है.