5 अक्टूबर की रात को हार्ट अटैक के कारण अरविंद त्रिवेदी का निधन हो गया. रामानंद सागर निर्देशित टीवी धारावाहिक रामायण में रावण के किरदार से घर-घर में लोकप्रिय हो चुके अरविंद 82 वर्ष के थे. मुंबई के कांदिवली वेस्ट स्थित धाणुकरवाडी शमशान में उनकी अंतिम यात्रा में रामायण में उनके साथ काम कर चुके सुनील लहरी, दीपिका चिखलिया, समीर राजदा समेत कई मशहूर हस्तियाँ मौजूद थे.
अरविंद त्रिवेदी गुजराती रंगमंच और सिनेमा में काम कर चुके थे. उन्होंने हिन्दी की भी कुछ फिल्में की थी. रामायण के अलावे उन्होंने डीडी नैशनल के विक्रम और बेताल तथा विश्वमित्रा नाम के टीवी सीरियल में भी काम किया था.

मध्यप्रदेश के उज्जैन शहर में जन्मे अरविंद बीजेपी से राज्यसभा के सदस्य भी रह चुके थे.