शनिवार को करीब 11:00 बजे आर्थर रोड जेल से रिहा हुए आर्यन खान. आर्यन को 28 अक्टूबर को कोर्ट द्वारा जमानत मिल गई थी लेकिन शुक्रवार को समय पर जमानत कागज़ात जेल प्रभारी के पास नहीं पहुंचने से कल उन्हें रिहा नहीं किया जा सका था.
आर्यन खान समेत अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धामेचा को 14 शर्तों के साथ जमानत मिली. कोर्ट ने उन्हें जमानत देते हुए स्पेशल कोर्ट में अपने पासपोर्ट जमा करने और मुकदमा शुरू होने पर उसमें किसी भी प्रकार से देरी करने की कोशिश न करने को कहा गया है.
इसके साथ ही उन्हें हर शुक्रवार एनसीबी के मुंबई ऑफिस में हाजिरी दर्ज कराने को कहा गया है. उन्हें कैसे से जुड़े किसी भी व्यक्ति से संपर्क न करने और केस से जुड़ी कोई भी बात या तथ्य मीडिया में न बताने की हिदायत दी गई है.
बॉलीवुड अभिनेत्री और शाहरुख खान की दोस्त जूही चावला ने आर्यन के 1 लाख के बेल बोंड पर साइन किए.
आर्यन के मन्नत पहुंचने पर वहां खुशी का माहौल है और मन्नत के बाहर फैंस की भीड़ जमा है. साथ ही आर्यन की बहन सुहाना भी जल्द ही मुंबई वापस आने वाली हैं. इसके पहले आर्यन को रिहा किए जाने पर मन्नत के बाहर पंडितों द्वारा हनुमान चालीसा का पाठ भी किया गया.