विधानसभा चुनाव 2022: यूपी, उत्तराखंड और गोवा में मतदान जारी

पाँच राज्यों में चल रहे विधानसभा चुनाव 2022 के लिए आज मतदान जारी है. कुछ राज्यों में चुनाव का पहला चरण है जबकि उत्तर प्रदेश में आज दूसरे चरण के लिए वोटिंग हो रही है. उत्तराखंड और गोवा में आज पहले और एकलौते चरण के लिए वोटिंग जारी है.

उत्तर प्रदेश में आज दूसरे चरण के लिए 55 सीटों के लिए मतदान जारी है. यूपी में आज सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, सम्भल, रामपुर, अमरोहा, बदायूं, बरेली और शाहजहांपुर में वोटिंग की जा रही है. इसके लिए कुल 23404 मतदेय स्थल और 12544 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. कुल 252 आदर्श मतदान केंद्र और 127 महिला कर्मी मतदेय स्थल बनाए गए हैं.

उत्तराखंड के सभी 70 सीटों के लिए आज वोटिंग हो रही है. वरतामन विधानसभा का कार्यकाल 23 मार्च को खत्म हो रहा है. चुनाव मैदान में उतरे 632 उम्मीदवारों का भविष्य करीब 82 लाख मतदाता तय करेंगे. वोटिंग के लिए सूबे में 11,697 केंद्र बनाये गये हैं. सुबह 09 बजे तक औसर 6 प्रतिशत वोटिंग हुई.

गोवा में भी सभी 40 सीटों के लिए मतदान जारी है. बीजेपी के 40, कांग्रेस के 37, आप के 39, टीएमसी के 26, एमजीपी के 13 और 68 निर्दलीय कैंडिडेट मैदान में अपनी किस्मत आजमाने उतरे हैं. शुरुआती दो घंटे यानी सुबह 9 बजे तक गोवा में 11.04% वोटिंग हुई थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *