कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के बीच देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग का आज दोपहर 03:30 प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा. इसके साथ ही यह तय हो जायेगा कि इन पांच राज्यों के आसन्न चुनाव किस तरह से कराए जाएंगे. संभवतः चुनाव आयोग चुनाव को लेकर विस्तृत गाइडलाइन जारी कर सकता है.
आपको बता दें अगले कुछ महीनों में देश के पांच राज्यों यूपी, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में विधानसभा चुनाव होने हैं. जिसको लेकर केंद्रीय चुनाव आयोग पिछले कुछ समय से लगातार बैठकें कर रहा है. जहां एक तरफ देश में कोरोना के आंकड़ों में प्रतिदिन लाख से अधिक का उछाल देखा जा रहा है वहीं चुनाव आयोग की इस वक्त की सबसे बड़ी चिंता यही है कि कोरोना संक्रमण से बचाव करते हुए चुनाव कैसे करवाएं जाएं.
टीकाकरण की रफ्तार चिंता का विषय
इन सब के बीच चिंता का विषय यह भी है कि जिन पाँच राज्यों में चुनाव होने को हैं वहाँ की आबादी का एक बड़ा हिस्सा टीकाकरण के दो डोज़ से अछूता है. मणिपुर में अब तक मात्र 45 फीसदी से कुछ ज्यादा लोगों को कोरोना के दोनों डोज लग पाए हैं जबकि मात्र 57 फीसदी लोगों को पहला डोज लगा है. पंजाब में भी टीके की दोनों खुराक लेने वाले 43 फीसदी लोग हैं और पहली खुराक 77 फीसद लोगों ने ले ली है. ठीक ऐसी ही स्थिति उत्तर प्रदेश की भी है. यूपी में दोनों खुराक लेने वालों की संख्या सिर्फ 60 फीसदी है जबकि पहली खुराक 89 फीसदी लोगों ने ली है.
मणिपुर, पंजाब और यूपी की तुलना में उत्तराखंड और गोवा की स्थिति बेहतर है. उत्तराखंड में 82 फीसदी लोगों ने दोनों डोज ले लिया है, जबकि पहले डोज के मामले में कुछ दिनों में आंकड़ा 100 फीसदी पहुंच जाएगा. गोवा वालों ने पहली खुराक तो 100 प्रतिशत लोगों ने ले ली है जबकि 98 फीसदी ने दोनों खुराक ले ली है. ऐसे में चुनाव आयोग के सामने पंजाब और मणिपुर में चुनाव बड़ी चुनौती के रूप में है.