बिहार के भागलपुर में अरबों के सृजन घोटाले के एक मामले में सीबीआई की विशेष न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत ने कोर्ट से फरार चल रहे दो अभियुक्तों की संपत्ति जप्त करने का आदेश जारी किया है.
दो अभियुक्त सतीश कुमार झा और रजनी प्रिया के खिलाफ संपत्ति जप्ती के लिए दण्ड प्रकिया की धारा 83 के तहत कार्यवाही करने का
आदेश निर्गत किया है. ये दोनों अभियुक्त काफी दिनों से फरार चल रहे हैं.
सृजन घोटाले मामले में सीबीआई ने 10 अभियुक्तों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया था. यह मामला भागलपुर कोतवाली थाना क्षेत्र से सम्बंधित है.